
आपको जानकर जरूर आश्चर्य होगा की आजकल के नए मार्केटर्स जिन पे पूरी कंपनी चलाने का जिम्मा होता है और साथ ही जो कम्पनी के हित में ही सोचता है उसकी पहली पसंद गूगल पे एड्स चलाने की होती है। इसके जरिये रिजल्ट काफी जल्दी आता है और लोगो में भी विश्वास जागता है। इसके परिणाम 64 % तक बिलकुल सही और जल्दी आते हैं। वहीँ अगर एस ई ओ की बात करें तो इस तकनीक में काफी समय लग जाता है और 36 % मार्केटर्स इस पर विश्वास रखतें है।
पर वहीं अगर ग्राहकों की बात करें जो इंटरनेट पर अपनी सर्विस ढूंढते हुए किसी वेबसाइट पर जातें हैं तो उनका यह मानना है की वह आर्गेनिक रिजल्ट को ज्यादा पसंद करते हैं। उनसे जब पुछा गया की ऐसा क्यों तो उनका जवाब था की हमें इन वेब्सीटेस पर पूरा भरोसा है और यहां आकर हमें हर सवाल का जवाब मिलता है।